Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

जब भी कोई घडी का विज्ञापन या कोई तस्वीर होती है उसमें घडी में १०:१० का समय ही क्यों दिख रहा होता है ?

विज्ञापन में घडी में 10:10 का समय ही क्यो दिखया जाता है इसके पीछे कोई एक मत नही है। अलबत्ता इसके लिए निम्नलिखित कारणों में से एक या एक से अधिक कारण आमतौर पर माने जाते है :

१. ये घड़ी को ऊर्ध्वाधर स्थिति में एक संतुलित रूप देता है जिसको अंग्रेज़ी में vertical symmetric look भी कहते है।

२. ये कंपनी की ब्रांडिंग का काम करता है. अमूमन कंपनिया अपनी कंपनी का नाम अंक बारह के नीचे लिखती है और 10:10 का समय में घड़ी की दोनों सुई उस नाम को न केवल स्पष्ट रूप से देखने में मदद करती है वरन हाईलाइट भी करती है.

३. 10:10 का समय घड़ी का मुस्कुराता हुआ चहरे की लुक देता है.

४. कुछ लोगो का मानना है की 10:10 के समय अंग्रेज़ी का "V" शब्द बनता है जो victory या विजय को दर्शाता है।

अब आपको इनमे से जो भी पसंद हो वो ही मान लो



3 comments:

Anonymous said...

धन्यवाद भावेश जी, ये जिज्ञासा तो मेरे मन में भी थी.

Anwar Qureshi said...

-:) -:) -:)

Mansoor ali Hashmi said...

ek lambe samay ki jigyasa shaant ki aapne, bahut bahut dhanyavaad.

-M.Hashmi

http://mansooralihashmi.blogspot.com
http://hashimiyaat.mywebdunia.com
http://adabnawaz.blogspot.com