Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

e govenance क्या है

विश्व की विकसित प्रजातंत्र e-governence का इस्तेमाल कर रही है. ये विभिन्न संघठन जैसे सरकार, निजी क्षेत्र, नॉन प्रोफिट संस्न्थानो का एक ऐसा जाल है जिसमे आम आदमी एक वेबसाइट पर जा कर इनसे सम्बंधित लगभग के सारे काम कर सकता है. जैसे आपको ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट बनवाना या नवीकरण करवाना है, बिजली, पानी, टेलीफोन के लिए आवेदन करना है, टैक्स (इनकम टैक्स, रोड टैक्स, जमीन या गाड़ी का टैक्स इत्यादि) भरना है, आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, स्कूल से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए, पुलिस रिपोर्ट तक लिखवानी है या सरकारी नीतियों के बारे में कुछ भी पता करना हो तो आपको किसी सरकारी कर्मचारी का मोहताज होने की जरुरत नही न ही आपको किसी को रिश्वत दे कर फाइल आगे करवाने की जरुरत है क्योंकि इस प्रणाली में सब कुछ पारदर्शी तरीके से होता है. कोई पुरानी तारीख डाल कर हेराफेरी भी नही कर सकता. संक्षेप में सरकार द्वारा अपनी जनता को इस प्रकार प्रदत्त इलेक्ट्रॉनिक सेवाओ को ही e-governence जिसे इलेक्ट्रॉनिक गवर्नमेंट या गवर्नेंस भी कहते है.

No comments: