Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

शिक्षा नीति कैसी होनी चाहिए

शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन करना या रट्टे मार कर पास होने का माध्यम नही होना चाहिए। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो व्यवाहरिक हो, व्यक्ति को इंसानियत सिखाए, गर्व के साथ जीना सिखाये और मुश्किल में घबरा कर सर पकड़ कर बैठने के बजाये हिम्मत से उस स्थिति का मुकाबला करना सिखाये. शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को संबल दे और हर कार्य में सफलता दिलाये जिसमे केवल पढ़ लिख कर पैसा कमाने की मानसिकता को बढावा न मिले. अफ़सोस हमारे यहाँ पर आज पढ़े लिखे ज्ञानी तो कई मिल जायेंगे पर समझदार इंसान काफ़ी कम है.

No comments: