शिक्षा नीति कैसी होनी चाहिए
शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन करना या रट्टे मार कर पास होने का माध्यम नही होना चाहिए। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो व्यवाहरिक हो, व्यक्ति को इंसानियत सिखाए, गर्व के साथ जीना सिखाये और मुश्किल में घबरा कर सर पकड़ कर बैठने के बजाये हिम्मत से उस स्थिति का मुकाबला करना सिखाये. शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को संबल दे और हर कार्य में सफलता दिलाये जिसमे केवल पढ़ लिख कर पैसा कमाने की मानसिकता को बढावा न मिले. अफ़सोस हमारे यहाँ पर आज पढ़े लिखे ज्ञानी तो कई मिल जायेंगे पर समझदार इंसान काफ़ी कम है.
Posted by
Bhavesh (भावेश )
at
Monday, February 02, 2009
आपका क्या कहना है?
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Labels:
अन्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment