ग्लोबल हंगर इंडेक्स क्या है
अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान (आईएफपीआरआई) का ग्लोबल हंगर इंडेक्स (विश्व भुखमरी सूचकांक) निकालने के लिए बच्चों के कुपोषण, बाल मृत्यु दर और समुचित कैलोरी से वंचित लोगों की संख्या को आधार बनाया जाता है संस्थान का ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2008 बताता है कि भारत में भूख की समस्या चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है। इस मामले में भारत की हालत अफ्रीका के सहारा क्षेत्र के करीब 25 देशों से भी बदतर है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में देश के किसी भी राज्य को 'गंभीर' के स्तर से कम नहीं आंका गया है. लेकिन कहीं कोई नेता उफ करता हुआ सुनाई नहीं दे रहा. मध्य प्रदेश में भूख की स्थिति अत्याधिक चिंताजनक है और उसकी गंभीरता का स्तर उतना ही है जितना कि इथोपिया या चाड में. महाराष्ट्र में भी स्थिति चिंताजनक है लेकिन वहां उत्तरी भारत या हिंदी भाषी लोगों को बाहर खदेड़ना शायद चिंता का ज्यादा गंभीर मुद्दा था.
Posted by
Bhavesh (भावेश )
at
Monday, February 02, 2009
आपका क्या कहना है?
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Labels:
अन्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment