- श्री सोमनाथ काठियावाड़ (गुजरात) में विराजमान है।
- श्रीशैल पर्वत आन्ध्र प्रदेश प्रांत के कृष्णा जिले श्रीमल्लिकार्जुन विराजमान हैं।
- श्री महाकालेश्वर मालवा क्षेत्र (मध्यप्रदेश) में क्षिप्रा नदी के तटपर उज्जैन नगर में विराजमान है।
- मालवा क्षेत्र में ही ॐकारेश्वर स्थान नर्मदा नदी के तट पर है। उज्जैन के पास ॐकारेश्वर और अमलेश्वर के दो पृथक-पृथक लिङ्ग हैं, परन्तु ये एक ही लिङ्ग के दो स्वरूप हैं।
- आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद नगर के परली ग्राम के निकट श्रीवैद्यनाथ ज्योतिर्लिङ्ग है।
- श्रीभीमशङ्कर का स्थान मुंबई से पूर्व और पूना से उत्तर भीमा नदी के किनारे सह्मपर्वत पर है
- श्रीरामेश्वर तीर्थ तमिलनाडु प्रांत के रामनद जिले में है।
- नागेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग बड़ौदा क्षेत्रांतर्गत है
- काशी के श्रीविश्वनाथजी हैं।
- श्री त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग महाराष्ट्र प्रांत के नासिक जिले में है.
- श्री केदारनाथ हिमालय के केदार नामक श्रृङ्गपर स्थित हैं
- श्रीघुश्मेश्वर को घुसृणेश्वर या घृष्णेश्वर भी कहते हैं। इनका स्थान दौलताबाद स्टेशन से बारह मील दूर बेरूल गांव के पास है।
हिंदू धर्म में जो 12 ज्योतिर्लिंग बताए गए हैं वे कौन - कौन से है ?
पौराणिक ग्रंथो के अनुसार भगवान शिव के उपासना स्थल, 12 ज्योतिर्लिंग निम्नलिखित है :
Posted by
Bhavesh (भावेश )
at
Monday, February 02, 2009
आपका क्या कहना है?
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Labels:
धर्म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment