Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

जब हम घबराते हैं तो हमें पसीना क्यों आता है.

जब हम डरते या घबराते हैं तो हमारा मस्तिष्क, हमारे केंद्रीय स्नायु तन्त्र या सैंट्रल नरवस सिस्टम को चौकन्ना कर देता है जिससे हमारी नाड़ियां सक्रिय हो उठती हैं और हमारे ऐड्रिनल ग्लैंड या अधिवृक्क ग्रन्थि से ऐपाइनफ़्राइन का रिसाव होने लगता है. इनसे हमारे पसीने की ग्रंथियाँ सक्रिय हो उठती हैं और हमें पसीना छूटने लगता है. हमारे शरीर में पसीने की कोई 50 लाख ग्रंथियाँ हैं. इनमें से अधिकांश हमारी हथेली में हैं. और बाकी की ग्रंथियों में से अधिकतर हमारी बगल और पैरों के तलवे में हैं.

No comments: