Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

मनोभ्रंश प्रश्नोतरी

नीचे दिए हुए पाँच प्रश्न आपका प्रत्यक्ष ज्ञान, तार्किक शक्ति और भौद्धिक क्षमता की त्वरितता को मापने के लिए है.

प्रश्न सरल और साधारण भाषा में है इसलिए तुरंत उत्तर अपेक्षित है. अगर आपको अपनी क्षमता का सही आंकलन करना है तो बिना समय व्यर्थ किया, प्रश्न पढ़ते ही तुरंत उत्तर देने का प्रयास करे.
तो चलिए शुरू करते है और मिल कर खेलते है (उफ़ यहाँ पर कहना होगा चलिए मिल कर देखते है) की कौन कितना समझदार है...


तो ये रहा आपका पहला सवाल आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर :

पहला प्रश्न

आप एक रेस प्रतियोगिता में प्रतियोगी है. आपने द्वितीय स्थान पर दौड़ रहे प्रतियोगी को ओवरटेक कर लिया है. अब आपका रेस में कौनसा स्थान है ?











उत्तर :


अगर आपने कहाँ की अब आप रेस में सबसे आगे प्रथम स्थान पर गए है तो अफ़सोस मित्र ये बिल्कुल गलत है.
अरे भाई आपने दुसरे स्थान पर दौड़ रहे प्रतियोगी को ओवर टेक कर लिया तो अब आप उसकी जगह यानी दुसरे स्थान पर दौड़ रहे हो.

चलिए कोई गल (बात) नहीं. अभी दिल्ली दूर है. ये दूसरा प्रश्न और उम्मींद है की इस बार गलती नहीं होगी और उतना समय भी नहीं लगेगा जितना पहले प्रश्न को हल करने में लगा था. ठीक है ....

ये रहा आपका दूसरा सवाल आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर :



दूसरा प्रश्न

अभी
भी हम ज्यादा दूर नहीं गए है और अभी तक इसी रेस में है. लेकिन अब की बार आपने रेस में दौड़ रहे आखिरी व्यक्ति को ओवर टेक कर लिया. अब दौड़ में आप अपना स्थान बतलाये ?











उत्तर :


ओफ्फो
क्या कहाँ आपने. आप पीछे से दुसरे नंबर पर गए.
अफ़सोस इस बार भी आप पिछले बार की तरह गलत है.
अरे जरा सोचिये वो रेस में आखिरी व्यक्ति था, फिर आप उसको ओवर टेक कैसे कर सकते हो क्योंकि उसके पीछे तो कोई था ही नहीं तभी तो वो आखिरी था.



तीसरा प्रश्न

ये
अंकगणित का छलीय प्रश्न है. सारी गणना आपको अपने दिमाग में ही करनी है.
पेपर, पेंसिल या केलकुलेटर का इस्तेमाल बिल्कुल वर्जित है.
अरे कोशिश तो कीजिये

1000 में 40 जोड़े. अब इसमें फिर से 1000 जोड़े. अब कुल में 30 जोड़े. इस संख्या में फिर से 1000 जोड़े. अब इसमें 20 जोड़े. एक बार फिर से 1000 जोड़े. अब इसमें 10 जोड़ कर बतलाये की कुल संख्या कितनी हुई ?











उत्तर :


अगर
आपका उत्तर 5000 है तो अफ़सोस ये गलत उत्तर है।सही उत्तर है 4100. यकीन नहीं आता तो केलकुलेटर का इस्तेमाल करके जांच कर लीजिये



चौथा प्रश्न

मेरी
के पिता के पांच लड़कियां नाना, नेने, निनी, नोनो, .... है. पांचवी लड़की का नाम क्या होगा ?











उत्तर :

क्या
कहाँ आपने मेरी के पिता से पूछे
या आपने कहाँ की पांचवी बेटी का नाम नुनु है.

जी नहीं पांचवी बेटी का नाम मेरी है (कृपया प्रश्न पुन पढ़े)



और अब आखिरी प्रश्न.

इस
बार कोई गलती मत करना क्योंकि ये आखिरी मौका है अपना ज्ञान सिद्ध करने का.
चलिए सीधे प्रश्न पर आते है.

एक गूंगा एक दुकान में दातुन खरीदने जाता है. वो अन्दर जाता है और दुकानदार को अपने दांत मांजने का इशारा
कर के समझा देता है. दुकानदार उसको मंजन या दातुन दे देता है.
ठीक उसी समय उसी दुकान में एक अँधा आता है जिसको अपने लिए धुप का चश्मा लेना है. बतलाइए वो दुकानदार को कैसे समझाए की उसे क्या चाहिए.











उत्तर
:


जी
नहीं वो अपने हाथ आँख पर रख कर चश्मा नहीं बनाएगा. वो अपना मुंह खोलेगा और बोल देगा की उसे धुप चश्मा चाहिए. वो अँधा है गूंगा नहीं .....

अगर आपको अपने कार्य में सोचने के लिए पैसे दिए जाते है तो कृपया करके इस प्रश्नावली के नतीजे अपनेनियोक्ता (इम्प्लोयेर) को मत बतालना......

1 comment:

Udan Tashtari said...

हम तो भीषण ज्ञानी सिद्ध हो गये, अब चलते हैं. :)