हाल ही में जब मैंने पडोसी देश के गणित के प्रश्न पत्र का नमूना दिया तो उस पर कुछ मिश्रित सी प्रतिक्रिया हुई थी. इस बार अपने मोती यानी हिंदी प्रश्नावली आपके समक्ष रख रहा हूँ. इसे पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देने का प्रयास करे.
१. अमेरिकी फिल्म स्टार ब्रेड पिट्ट और बॉलीवुड की हिरोइन विद्या बालन ने शादी कर ली. शादी करते ही उनके घर बहुत सारे बच्चे पढने के लिए आ गए. बतलाइए क्यों ?
क्योंकि ब्रेड पिट्ट से शादी के बाद विद्या का पूरा नाम विद्यापीठ हो गया.
२. राहुल गाँधी बहुत परेशान था. एक दिन वो अपनी माँ के पास जा कर बोला, माँ में आपकी वजह से कुंवारा रह गया और मेरी शादी नहीं हो रही है.
सोनिया : क्यों बेटा ऐसी क्या बात है ?
राहुल : क्यों क्या, देखो हर तरफ लिखा है सोनिया गाँधी को बहु मत दो.
३. ब्रूस ली एक महान व्यक्ति था. लेकिन उसकी बहन के बच्चा होने के बाद ब्रूस ली एक बिलकुल साधारण आदमी बन गया. बतलाइए क्यों ?
क्योंकि अब वो मामू ली बन गया.
४. संता : यार अगर में काफी पी लेता हूँ तो मुझे नींद नहीं आती.
बंता : अच्छा, लेकिन मेरे साथ उल्टा है, अगर में नींद ले लेता हूँ तो काफी नहीं पी सकता.
५. एक दिन रावन एक डिस्को में गया और वहां जा कर बेहोश हो गया. बतलाइए क्यों ?
क्योंकि वहां पर लिखा था "Entry Fee Rs. 2500 per head"
६. गौतम (Gautam) को औतम (Autam) किसने बनाया.
कैलाश खेर ने. कैसे सोचो सोचो.....
उसके नाम से "G" ले कर ......
(तेरे नाम से "G" लूँ)
७. एक दिन एक आदमी ने अपने नौकर को प्रिया गोल्ड बिस्किट लेने भेजा तो वो पाकिस्तान चला जाता है. बतालिये क्यों ?
अरे भाई क्योंकि प्रिया गोल्ड बिस्किट - हक से मांगो
८. एक नदी पर एक ब्रिज या पुल बना हुआ था. उस पर बहुत सारी लडकियां खड़ी थी. सब की सब एक ही लड़के की दीवानी थी. बतलाइए वो लड़का कौन था.
वो और कोई नहीं किसना है. क्यों
क्योंकि वो है अलबेला मद नैनो वाला,
जिसकी दीवानी ब्रिज की हर बाला.
९. अगर आप कही जा रहे हो और बिल्ली रास्ता काट जाए तो इसका क्या मतलब होता है.
इसका मतलब होता है की बिल्ली भी कही जा रही है.
१०. पत्नियों की नज़र में हिदुस्तानी पति चांदी के होते है और अमेरिकन पति सोने के. बतलाइए क्यों ?
क्योंकि हिन्दुस्तानी पत्नी अपने पति को Ag कह कर संबोधित करती है. (लाटिन में चांदी को अर्जेन्टम कहते है और रसायन शास्त्र में चांदी को Ag से दर्शाया जाता है.)
वही अमेरिकां पत्नी अपने पति को Au कह कर संबोधित करती है. (लाटिन में सोने को ओरम कहते है और रसायन शास्त्र में चांदी को Au से दर्शाया जाता है.)
११. एक नेता चुनाव हार गया. परिणाम आने पर पता चला की उसे किसी ने वोट ही नहीं दिया. ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसे कार्यकर्ता चुनाव क्षेत्र में जाते थे और कहते थे "मत दो"
हिंदी प्रश्नावली
Posted by
Bhavesh (भावेश )
at
Thursday, December 17, 2009
आपका क्या कहना है?
3 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels:
व्यंग्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
वाह बहुत खूब राहुल गान्धी वाला सब से बडिया। बधाई
मजेदार!
युक्तियाँ खूब भिड़ाईँ।
बहुत बढ़िया दिमाग लगाते हैं.
एकबार एक लड़के को कंप्यूटर पर काम करने का मौका मिला और आठ घंटे तक बड़ी तल्लीनता के साथ काम करता रहा. यह देखकर उसका बॉस बहुत खुश हुआ. लड़का जब जाने लगा तो बॉस ने पूछा, सोनू, आज तुने क्या किया.
सोनू- सर, कुछ नहीं, की-बोर्ड में ए बी सी डी इधर, उधर लगा हुआ था, उसे ही ठीक कर रहा था.
Post a Comment