गूगल हमेशा ही कुछ नया कर दिखाने में अग्रणी रहा है. इसी तर्ज पर चलते हुए गूगल ने हाल ही में जीमेल में एक नई विशेषता जोड़ी है और जिसका नाम दिया है "प्रायोरिटी इन्बोक्स" .
अगर आप लोग जीमेल का इस्तेमाल करते है तो आप ने गौर किया होगा कि निचे दिखाए हुए चित्र की तरह आपके भी जीमेल के हेडर में अब आपको लाल रंग का "प्रायोरिटी इन्बोक्स बीटा" दिखाई दे रहा है.
इसका सुविधा का मुख्य उद्धेश्य ये है की अगर आपके पास रोजाना बहुत सारे मेल आते है और आप समय की कमी के चलते सब मेल नहीं पढ़ना चाहते तो जीमेल आपके लिए उन मेल को अलग कर देगा जो प्राथमिकता वाले होंगे. आप चाहे तो उन्हें चिन्हित करके (स्टार लगा कर) बाद में पढ़ने के लिए भी अलग रख सकते है. प्रायोरिटी इन्बोक्स कैसे कार्य करता है और इसमें क्या क्या फीचर्स है, इस बारे में विस्तृत से जानने के लिए आप ये नीचे दिया हुआ विडियो देखे और इस फीचर को इस्तेमाल कर व्यर्थ में खराब होने वाले समय की बचत करे.
जीमेल का नया प्रायोरिटी इन्बोक्स
Posted by
Bhavesh (भावेश )
at
Friday, September 03, 2010
आपका क्या कहना है?
4 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels:
तकनीकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
चलिये प्रयोग करते हैं।
भावेश जी
नमस्कार !
अच्छा उपयोगी आलेख है , आभार !
शुभकामनाओं सहित …
- राजेन्द्र स्वर्णकार
बहुत ही सटीक तकनीकी जानकारी.... इसका उपयोग करके देखते हैं....! जानकारी देने का आभार.
हमे तो इस ट्यूब मे मज़ा आया ।
Post a Comment